लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत होम वोटिंग को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में शनिवार को पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटन किए गए।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 06 अप्रैल,2024, लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत होम वोटिंग को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में शनिवार को पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटन किए गए। जिले की तीनों विधानसभा में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए अपना आवेदन किया है। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 118 मतदाता शामिल है। होम वोटिंग के लिए बद्रीनाथ विधानसभा में 19, थराली विधानसभा के लिए 14 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 22 सहित कुल 55 पोलिंग पार्टियां घर-घर भेजी जाएंगी। जबकि सात पार्टियां रिजर्व में रहेंगी। जिले में 08 अप्रैल को होम वोटिंग होगी। किसी कारण से जो लोग छूट जाएंगे, उनको 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।