Latest News

‘‘मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के तहत शनिवार को विधान सभा नरेन्द्रनगर के 189 पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण।‘‘


आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने को लेकर शनिवार को तीसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 06 अपै्रल, 2024 आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने को लेकर शनिवार को तीसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की उपस्थिति में विधान सभा नरेन्द्रनगर की 189 पोलिंग पर्टियों के 795 कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सखी बूथ के कार्मिक उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद् हॉल बौराड़ी नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग एवं गम्भीरता से लेने को कहा गया। भारत निर्वाचन आयोग की नये दिशा-निर्देशों एवं पीठासीन अधिकारी की हैण्डबुल का भलीभांति अध्ययन करने तथा प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंकाओं और संशय का समाधान करने को कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लिए मतदान कार्मिकों को पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। कहा कि मतदान समाप्ति के बाद सभी पार्टियां उसी दिन वापस आकर आईटीआई भवन, नई टिहरी में मशीन एवं समस्त निर्वाचन सामग्री जमा करायेंगी। यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वेबकास्टिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता बनी रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post