मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 70 पोलिंग पार्टियों को दो चरणों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 06 अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 70 पोलिंग पार्टियों को दो चरणों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया जिसमें कुल 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 278 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण के तीसरे दिन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में सभी कार्मिक टीम भावना एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग के जो भी दिशा-निर्देश हैं उन निर्देशों को सभी अधिकारी भली-भांति अध्ययन कर लें एवं किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों से तत्पर समाधान कर लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने वेबकास्टिंग हेतु जिन मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जानी है इसके लिए रुद्रप्रयाग विधान सभा में तैनात 90 कार्मिकों को वेबकास्टिंग प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही 18 माइक्रो आॅब्र्जबरों को भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। मास्टर ट्रेनर/मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे सभी कर्मचारी गहनता के साथ ग्रहण करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाते समय किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।