ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01शातिर अभियुक्ता को चोरी के हैंडबैग जिसमें नगद 550 रुपए व एक आधार कार्ड के साथ धर दवोचा


लिखित तहरीर पर अज्ञात महिला द्वारा वादी की पत्नी की सोने की चैन गणेश के लॉकेट सहित व एक अन्य सोने की चैन चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पास संख्या 409/24 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक विकास रावत द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार वादी सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी रानीपुर जल कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार जनपद हरिद्वार के द्वारा थाना हाजा पर लिखित तहरीर पर अज्ञात महिला द्वारा वादी की पत्नी की सोने की चैन गणेश के लॉकेट सहित व एक अन्य सोने की चैन चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पास संख्या 409/24 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक विकास रावत द्वारा की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा नामजद अभियुक्त गण की गिरफ्तारी/अनावरण के लिए उप0निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर/कड़ी सुराग रासि पता रसी/मुखवीर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर/संभावित स्थानों पर लगातार दविश दी गई। उक्त के क्रम में दिनांक 05/05/2024 को 01अभियुक्ता अर्पिता पुत्री नरेश कुमार निवासी 50/87 राजीव टाकिज के पास विष्णु कॉलोनी नगला खुशीयाली भोजीपुरा थाना शाहगंज आगरा उत्तरप्रदेश को रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया गया।

Related Post