माइक्रोबायोलॉजी के अनन्त तथा डेल्हिवरी कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी सत्यम शर्मा एवं पालकिन तथा उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 के अरूण गोथवाल, सोमनाथ तिवारी, टांगी सूर्यप्रकाश, विश्वविजय प्रघान, गौतम सिंह कुशवाहा, राजशेखर रॉय, रितेश राज, शिवा चौधरी, यज्ञदत्ता साहू, अदित्य कुमार एवं अंगद पाण्डेय को चयनित घोषित किया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रों एवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज . सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ क्लाउडरैक ग्रुप(नोएडा), देवांश टेस्टिंग एण्ड रिसर्च लैब प्रा0 लि0 एवं डेल्हिवरी कम्पनी ने समविश्वविद्यालय के बी0टैक0, एम0एस.सी0(माइक्रोबायोलॉजी) एवं एम0सी0ए0 के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया गया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 18 छात्रों का चयन किया गया जिसमें क्लाउडरैक ग्रुप(नोएडा) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी अभिषेक भारद्वाज, राधेश्याम, कुशाल सिंह एवं आकाश तथा उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 के अशीष सिंह एवं एम0सी0ए0 के अमन गुप्ता एवं 01 छात्रा पल्लवी शर्मा, हर्षित मोर्य शिवांगी एवं नेहा भट्नागर तथा देवांश टेस्टिंग एण्ड रिसर्च लैब प्रा0 लि0 कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी विजय कुमार एवं उनकी टीम द्वारा एम0एस.सी0(माइक्रोबायोलॉजी) के अनन्त तथा डेल्हिवरी कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी सत्यम शर्मा एवं पालकिन तथा उनकी टीम द्वारा बी0टैक0 के अरूण गोथवाल, सोमनाथ तिवारी, टांगी सूर्यप्रकाश, विश्वविजय प्रघान, गौतम सिंह कुशवाहा, राजशेखर रॉय, रितेश राज, शिवा चौधरी, यज्ञदत्ता साहू, अदित्य कुमार एवं अंगद पाण्डेय को चयनित घोषित किया। समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता, कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कुलसचिव श्री देवेन्द्र कुमार एवं इन्चार्ज . सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज एवं समविश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से श्री विकास सक्सेना, श्री कमल कुमार एवं श्री मनोज शर्मा उपस्थित रहे।