Latest News

पुलिस ने रा0 इ0 का0 जेष्टवाड़ी में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया


उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 31.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में चौकी बनचौरा, थाना धरासू पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज जेष्टवाड़ी में जागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

पुलिस ने रा0 इ0 का0 जेष्टवाड़ी में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक। पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के दिशा- निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 31.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में चौकी बनचौरा, थाना धरासू पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज जेष्टवाड़ी में जागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में पुलिस द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने की सलाह दी गयी, युवाओं को बताया गया कि नशे का जहर वर्तमान परिदृश्य में दिनोंदिन पैर पसार रहा है, आए दिन युवा नशे के जाल में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं, हमें ऐसे गलत सामाज/संगत से बहुत दूर रहना है, अपने आस-पास के परिवेश को भी इस तरफ जागरुक करना है। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी को साईबर व महिला अपराधों के प्रति जागरुक करते करने के साथ ही यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प आदि की जानकारी दी गयी तथा छात्र-छात्राओं को भारत के तीन नये आपराधिक कानूनों BNS, BNSS व BSA की जानकारी भी प्रदान की गयी।

ADVERTISEMENT

Related Post