Latest News

नवआगन्तुक छात्राओ के लिये 02 दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन


कन्या गुरूकुल हरिद्वार की दर्शन विभाग की प्रो0 बबीता शर्मा ने छात्राओ को महर्षि दयानन्द सरस्वती के जिवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया की आर्यसमाज की स्थापना महर्षि दयानन्द सरस्वती की थी। और इन्होने नारी शिक्षा के उत्थान के लिए जो कार्य किया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

कन्या गुरूकुल हरिद्वार के वनस्पति एवं सुक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में नवआगन्तुक छात्राओ के लिये 02 दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेरणा कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रौ के उच्चारण के साथ किया गया। कन्या गुरूकुल हरिद्वार की दर्शन विभाग की प्रो0 बबीता शर्मा ने छात्राओ को महर्षि दयानन्द सरस्वती के जिवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया की आर्यसमाज की स्थापना महर्षि दयानन्द सरस्वती की थी। और इन्होने नारी शिक्षा के उत्थान के लिए जो कार्य किया। डा0 विनय सैठी नौडल अधिकारी उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने छात्राओ को जीवन मे सही तरीके से जीने का तरीका समझाया और माता पिता के महत्व को भी बताया। गुरूकुल कागड़ी समविश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के डा0 वेदव्रत ने छात्राओ को गुरूकुलीय परम्पराओं व गुरूकुल कागड़ी समविश्वविद्यालय के इतिहास और भारतीय संस्कृति के बारे बताया। कार्यक्रम में कन्या गुरूकुल की प्रभारी प्रो0 सुरेखा राणा जी ने नवआगन्तुक छात्राओं आशीर्वाद दिया और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वनस्पति एवं सुक्ष्मजीव विज्ञान विभाग, डा0 वरिन्दर विर्क ने छात्राओं को आर्य समाज के दस नियम व यज्ञ के महत्व को बताया व डा0 कल्पना सागर ने मंच का संचालन किया। प्रेरणा कार्यक्रम में शिक्षकेतर कर्मचारी राहुल प्रकाश, शोभा, दलजीत, रोहित कुमार गोयल आदि उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post