Latest News

अन्तर परिसर प्रतियोगिताये खिलाडी की तैयारी एवं कुशलता के लिए लाभकारी


गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा इन्ट्राम्यूलर प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कब्डडी प्रतियोगिता का आयोजन इन्डोर हॉल मे किया गया। कब्डडी कोच सुनील कुमार के संयोजक मे आयोजित।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

अन्तर परिसर प्रतियोगिताये खिलाडी की तैयारी एवं कुशलता के लिए लाभकारी है। प्रतियोगिताओं के बेहतर प्रदर्शन को यह मजबूती प्रदान करती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा इन्ट्राम्यूलर प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत कब्डडी प्रतियोगिता का आयोजन इन्डोर हॉल मे किया गया। कब्डडी कोच सुनील कुमार के संयोजक मे आयोजित कब्डडी प्रतियोगिता मे बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 के मध्य आरम्भ हुये मैच मे बी0पी0एड0 ने प्रथम सैट मे बी0पी0ई0एस0 को 21-12 के अन्तर से परास्त किया। इससे पूर्व मैचों का शुभारम्भ करते हुये प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि अन्तर परिसर प्रतियोगितायें खिलाडी की खेल कुशलता एवं खेल भावना को प्रभावित करती है। यह प्रतिभाग को बेहतरी प्रदान करती है। दूसरे सैट मे बी0पी0ई0एस0 21-17 से परास्त हुई। एम0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 के बीच हुए अन्य मुकाबले मे एम0पी0एड0 21-11 से विजयी रही। इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, गौरव सिंह, दुष्यंत राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post