Latest News

चमोली में संचालित 3 के आउटलेट काश्तकारों को उपलब्ध करा रहे बेहतर बाजार


चमोली जिले में काश्तकारों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की मंशा से कृषि व उद्यान विभाग की ओर से परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत कृषि एवं कृषक कल्याण (3के) आउटलेट का संचालन शुरु किया है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 07 सितम्बर 2024, चमोली जिले में काश्तकारों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की मंशा से कृषि व उद्यान विभाग की ओर से परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत कृषि एवं कृषक कल्याण (3के) आउटलेट का संचालन शुरु किया है। जिनके माध्यम से पहाड़ी क्षेत्र में उत्पादित होने वाले कृषि और उद्यान के उत्पादों को बेहतर बाजार देने का कार्य किया जा रहा है। विभागों की ओर से शुरु की गई मुहीम की काश्तकार भी सराहना कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के जैविक उत्पादों की बाजार में अच्छी मांग रहती है। लेकिन वर्तमान तक इन उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने के लिये काश्तकारों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। वहीं बाजारों की मांग के अनुरुप पैकेजिंग की व्यवस्था न होने से भी उत्पादों का विपणन चुनौती बना हुआ था। जिसे देखते हुए राज्य सरकार की पहल पर चमोली में कृषि व उद्यान विभाग की ओर से 3 के आउटलेट का संचालन शुरु किया गया है। जिनके माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाला मंडुवा, दालें, फल, सब्जी, स्थानीय मसालों के साथ ही दालों से बनने वाले अन्य उत्पाद और जूस जैसे उत्पादों का विपणन किया जा रहा है। उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा ने बताया कि परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से जिले के ग्वाड़, मैठाणा और जोशीमठ में तीन 3 के आउटलेट का संचालन शुरु कर दिया है। जिनके माध्यम से कलस्टर के गांवों में पैदा होने वाली कृषि व उद्यान की पैदावार और उनसे बनने वाले उत्पादों का विपणन किया जा रहा है। दूसरी ओर कृषि विभाग की ओर से मंडल और सोनला में आउटलेट का संचालन शुरु कियाग गया है। साथ ही रौली-ग्वाड़, गोपेश्वर, पठियालधार, हाट, कुजौं मैकोट सहित 23 स्थानों पर आउटलेट स्थापित करने की कार्रवाई गतिमान है।

ADVERTISEMENT

Related Post