कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार अंग्रेजी विभाग ने मेहंदी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में इकतीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय प्रासंगिक और सार्थक था। अंधेरे पर प्रकाश की विजय और भारतीय लोक कथाओं में दिवाली का सांस्कृतिक महत्व ।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार अंग्रेजी विभाग ने मेहंदी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में इकतीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय प्रासंगिक और सार्थक था। अंधेरे पर प्रकाश की विजय और भारतीय लोक कथाओं में दिवाली का सांस्कृतिक महत्व । मेहंदी प्रतियोगिता में सुदक्षा ने पहला, अंशिका ने दूसरा, भारती ने तीसरा और नेहा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आयुषी ने पहला, खुशी सैनी ने दूसरा और निहारिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। डॉ. बबीता शर्मा और डॉ. सुनीता रानी ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। विभाग की संयोजिका प्रो. मुदिता अग्निहोत्री ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए उन्हें उत्साहित किया तथा विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी| डॉ. मंजूषा कौशिक ने कहा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा बाहर आती है| इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों में डॉ. सुगंधा सैनी और सुजाता शामिल रहीं।