स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी, जॉली ग्रांट(देहरादून) में 16 और 17 नवंबर को दो दिवसीय स्पिरिचुअल न्यूरोसाइंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पुरातन भारतीय ज्ञान विज्ञान और वर्तमान न्यूरोसाइंस में प्रमाणिकता के विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे । देश और दुनिया से 200 से अधिक न्यूरो विशषज्ञ|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
जॉली ग्रांट (देहरादून) 15 नवंबर। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी, जॉली ग्रांट(देहरादून) में 16 और 17 नवंबर को दो दिवसीय स्पिरिचुअल न्यूरोसाइंस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पुरातन भारतीय ज्ञान विज्ञान और वर्तमान न्यूरोसाइंस में प्रमाणिकता के विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे । देश और दुनिया से 200 से अधिक न्यूरो विशषज्ञ तथा अध्यात्म से जुड़ी हुई हस्तियां एक साथ एक मंच पर एकत्र होंगी । देश में पहली बार इस तरह की कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है जिसमें भारतीय पुरातन ज्ञान और आधुनिक मेडिकल साइंस का अनूठा संगम होगा। कॉन्फ्रेंस में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रोफेसर बीएन गंगाधर, पूर्व अध्यक्ष, निमहंस बेंगलुरू एवं अध्यक्ष नेशनल मेडिकल कमिशन नई दिल्ली, डॉ स्वामी दयाधीपानंद रामकृष्ण मिशन मुंबई, प्रोफेसर मंजरी त्रिपाठी, हेड न्यूरोलॉजी एआईआईएमएस न्यू दिल्ली प्रोफेसर जॉन क्लर्क अमेरिका से, प्रोफेसर प्रकाश केशवैया, डॉ पी एन रविंद्र, डॉ बिन्नी सरीन, डॉक्टर प्रसन्ना देशपांडे, डॉ राजेश के मानिक आदि रहेंगे। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के न्यूरोलॉजी विभाग (तंत्रिका विज्ञान) के अध्यक्ष न्यूरोलॉजी के जाने माने न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर दीपक गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कि इस सम्मेलन में साइको न्यूरो इम्यूनोलॉजी, मेडिकल एस्ट्रोलॉजी, चंद्रमा और सूर्य का मन और मानसिक रोगों पर प्रभाव, ऐसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर जो आम आदमी से जुड़े हैं उन पर व्याख्यान होंगे। भारतीय चिकित्सा पद्धति जिसमें योग, ध्यान, योग निद्रा द्वारा किस तरह ब्रेन के सर्किट पर सकारात्मक प्रभाव डाला जा सकता है, इन सब पर वैज्ञानिक तथ्यों और डाटा के साथ में विशेषज्ञ अपना वक्तव्य देंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय न्यूरो कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से 200 से ज्यादा न्यूरो विशेषज्ञ भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में चार सत्र होंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कल शनिवार 16 नवंबर की सुबह 11:00 बजे मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना करेंगे। डॉक्टर एम श्रीनिवास डायरेक्टर एम्स दिल्ली, डॉ मीनू सिंह डायरेक्टर एआईआईएमएस ऋषिकेश भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय के परिसर में तथा समापन समारोह ऋषिकेश में साधक ग्राम आश्रम में होगा।