कन्या गुरुकुल परिसर में समाचार लेखन और रिपोर्टिंग विषयक कार्यशाला के दूसरे दिन आज वरिष्ठ पत्रकार और प्राध्यापक डॉ. योगेश योगी ने छात्रों ने रिपोर्टिंग के विविध प्रकारों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण स्नातक वर्ग की छात्राओं को प्रदान किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हिन्दी विभाग, कन्या गुरुकुल परिसर में समाचार लेखन और रिपोर्टिंग विषयक कार्यशाला के दूसरे दिन आज वरिष्ठ पत्रकार और प्राध्यापक डॉ. योगेश योगी ने छात्रों ने रिपोर्टिंग के विविध प्रकारों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण स्नातक वर्ग की छात्राओं को प्रदान किया। कार्यशाला में विषय प्रवर्तन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. मृदुल जोशी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कौशल अर्जन के उद्देश्य इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि छात्राएँ पेशेवर दक्षता हासिल कर सके। प्रो. जोशी ने छात्राओं को पत्रकारिता के क्षेत्र की विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अकादमिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक कौशल की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा यह समय की मांग है कि हम शिक्षा को अनुप्रयोगात्मक बनाएँ। कार्यशाला के दूसरे दिवस के मुख्य वक्ता डॉ. योगेश योगी ने रिपोर्टिंग के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में मीडिया हाइब्रिड मोड में काम करता है इसलिए रिपोर्टर को समाचार लेखन करते समय मीडिया माध्यम की समझ होनी अनिवार्य है। डॉ. योगी ने फोटो कैप्शन, समाचार शीर्षक, आमुख, ऑफ रिकॉर्ड, फॉलो अप, एक्सक्लूसिव स्टोरी और फीचर लेखन के विभिन्न व्यावहारिक पक्षों की जानकारी छात्राओं के साथ साझा की। कार्यशाला में डॉ. योगी ने छात्राओं को प्रदत्त कार्य के माध्यम से न्यूज़ रिपोर्टिंग के विभिन्न प्रकारों और उन समाचारों के चयन, समाचार पुनर्लेखन आदि का व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया।