स्वस्थ पाचन जीवन का मूल आधार है। जिसकी पहली इकाई दांत से आरम्भ होती है। दांतों को स्वस्थ एवं मजबूत बनाये रखकर जीवन मे आकर्षता बरकरार रखी जा सकती है। इसलिए सभी को दांतों की सुरक्षा के नियमित उपाय एवं देखभाल करनी की आवश्यकता है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
स्वस्थ पाचन जीवन का मूल आधार है। जिसकी पहली इकाई दांत से आरम्भ होती है। दांतों को स्वस्थ एवं मजबूत बनाये रखकर जीवन मे आकर्षता बरकरार रखी जा सकती है। इसलिए सभी को दांतों की सुरक्षा के नियमित उपाय एवं देखभाल करनी की आवश्यकता है। गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के साथ छात्र-छात्राओं के दांतों की सुरक्षा एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय दन्त चिकित्सा एवं जांच शिविर के आयोजन पर विश्वविद्यालय सभागार मे उक्त विचार विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति ने व्यक्त किये। विश्वविद्यालय मे यह जांच शिविर रोटरी क्लब कनखल व सीमा डेंटल कॉलेज एवं चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरूकुल कॉंगड़ी स्वामी श्रद्धानंद महाराज के विजन एवं मिशन के साथ सामाजिक उत्थान के प्रति संकल्पित है। जहां सभी कर्मचारी, अधिकारी व छात्र-छात्राएं एक परिवार के सदस्य के रूप में रहकर शिक्षा देने व प्राप्त करने के दायित्व का निर्वहन करते है। उन्होंने इस सफल चिकित्सा जांच शिविर के आयोजन में सहयोगी सीमा डेंटल चिकित्सालय की टीम तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारियो का आभार ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी दोनों संस्थाओं द्वारा इस प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। शिविर में जांच कराने आये लोगो को सम्बोधित करते हुए सीमा डेंटल कालेज व चिकित्सालय के वरिष्ठ प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डा0 अवनीश सिंह ने कहा की सामान्य जागरूकता के चलते हम लम्बे समय तक अपने दांतों को स्वस्थ व मजबूत रखने मे कामयाब हो सकते है। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में हमें गर्म भोजन के बाद ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए। यह दांतों के इनेमल को खराब करके कैविटी पैदा करता है। सडन एवं फंगस इन्फेक्शन के कारण दांतों में असमय गिरने की समस्या पैदा हो रही है। जांच शिविर में 130 लोगों ने हिस्सा लिया। कैम्प में डा कर्मजीत भाटिया, प्रो एल पी पुरोहित, प्रो अंजली गोयल, प्रो सुरेखा राणा, डा विपिन कुमार,डा शिवकुमार चौहान, डा अजय मलिक डा तनुज गर्ग, डा पवन कुमार, डॉ राजीव सक्सेना, डॉ0 श्वेतांक आर्य, सेठपाल ,हेमंत नेगी , बाबादीन , डॉ पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, ओमेन्द्र धीमान, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। जांच शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं ने भी अपने दांतों की सुरक्षा के संबंध में विशेषज्ञों से संवाद किया।सीमा डेंटल कॉलेज के जांच दल में डॉ0 आशीष, गौरव कुंवर, पारूल रावत, सृष्टि रावत, सोमिल हजेला, सुमित कुमार, सोनू कुमारी, वैदिका अग्निहोत्री, यामिनी आर्य, सिद्धार्थ पाल शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत मे कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति ने डॉ0 अवनीश सिंह एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र एवं अंग-वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया।