उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष एवं लोकपर्व इगास के अवसर पर विभिन्न घाटों में दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण हेतु प्रेरित किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
उत्तराखंड सरकार एवं नगर निगम के निर्देशन पर गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विंग के छात्रों एवं एन०एस०एस० स्वयंसेवकों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष एवं लोकपर्व इगास के अवसर पर विभिन्न घाटों में दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण हेतु प्रेरित किया। अवधूत मंडल गंगा घाट पर पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने छात्रों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गंगा घाट पर सावधानीपूर्वक दीप प्रज्वलन का आह्वान किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों एवं स्वयंसेवक ने गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ० सुनैना रावत ने स्थापना दिवस एवं इगास की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों के कार्यों को सराहा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल और डॉ० अश्वनी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती एवं उत्तराखंड लोकपर्व ईगास के अवसर पर छात्रों की अलग-अलग टोलियाँ बनाकर विभिन्न घाटों पर दीये प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर संजय सिंह, हर्षित, प्रभाकर, दीपक बेरवाल, कुलवीर, पुष्पेश, आयुष, अश्वनी, अभिनव स्वयंसेवकों के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित किया।