Latest News

शांतिकुंज पहुँचे मप्र के केबीनेट मंत्री पांसे


मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री श्री सुखदेव पांसे अपनी पत्नी श्रीमती मधु पांसे सहित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुँचे। यहाँ उन्होंने गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी से मिलकर जनमानस के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सहयोग माँगा।

रिपोर्ट  - 

मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री श्री सुखदेव पांसे अपनी पत्नी श्रीमती मधु पांसे सहित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुँचे। यहाँ उन्होंने गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी से मिलकर जनमानस के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सहयोग माँगा। इस अवसर पर श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि भारत को विकसित व सुदृढ़ बनाने के लिए जन-जन को स्वस्थ रहना होगा, इसके लिए लोगों में जन जागरण आवश्यक है। अखिल विश्व गायत्री परिवार व देव संस्कृति विश्वविद्यालय इस दिशा में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम चला रहा है। जिसमें योग सहित विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से भावी पीढ़ी से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा सप्तआंदोलन के अंतर्गत स्वास्थ्य आंदोलन व रोजगारपरक कार्यों से जन-जन को लाभ पहुंचाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण का क्रम भी चलाया जा रहा है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने निःस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र के उत्थान तथा जरूरतमंदों की सेवा करना इस समय की सर्वोपरि आवश्यकता में से एक हैं। केबीनेट मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मप्र में आदिवासियों सहित सभी वर्गों के लिए गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न रचनात्मक प्रशिक्षणों से लोगों में आशा की किरण जगी है। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय ने युवाओं को उत्साह, उमंग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, अनुकरणीय है। मैं यहाँ वैयक्तिक रूप से सीखने के उद्देश्य से आया हूँ और मैं यहाँ से बहुत कुछ लेकर जा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार ने जो कुरीतियाँ, ऊँच-नीच, जाति-पॉति के भेदभाव को दूर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया है। इस दौरान केबीनेट मंत्री ने देसंविवि में संचालित हो रहे हस्तकरघा, स्वावलंबन केन्द्र सहित विभिन्न प्रकल्पों को अवलोकन किया। केबीनेट मंत्री ने देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से भेंटकर मप्र आने का आमंत्रण दिया, जिसे प्रतिकुलपति ने स्वीकारते हुए दिसम्बर में आने की बात कही। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने केबीनेट मंत्री को गायत्री मंत्र चादर एवं युगऋषि द्वारा रचित युगसाहित्य भेंटकर सम्मानित किया।

Related Post