Latest News

गौचर मेले में तीसरे दिन रिवर क्रासिंग, प्लाइंग फाॅक्स व रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी


राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में तीसरे दिन शनिवार को एडवेंचर स्पोटर्स के तहत शनिवार को ब्रह्मा ब्रिज, रिवर क्रासिंग, प्लाइंग फाॅक्स व रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 16 नवम्बर 2019 राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में तीसरे दिन शनिवार को एडवेंचर स्पोटर्स के तहत शनिवार को ब्रह्मा ब्रिज, रिवर क्रासिंग, प्लाइंग फाॅक्स व रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि अल्मोडा डीएम नितिन भदौरया, चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे, मेलाधिकारी देवानंद शर्मा एवं एसडीएम बुशरा अंसारी ने अलकनंदा नदी पर रानों ब्रिज से सारी तक 03 किलोमीटर के पैच में रिवर राफ्टिंग में भाग लिया। वही गौचर हवाई पट्टी के निकट बंदरखंड में ब्रह्मा ब्रिज एडवेंचर स्पोटर्स का भी साहसिक खेल प्रेमी जमकर आनंद उठा रहे। गौचर मेले में रोमांच से भरे एडवेंचर स्पोटर्स साहसिक खेल प्रेमियों के लिए खासे आकर्षण का केन्द्र बने है। शनिवार को गौचर मेला मैदान में फुटबाल एवं बाॅलीबाॅल प्रतियोगिताएं भी शुरू हुई। मेलाधिकारी/एसडीएम कर्णप्रयाग देवानंद शर्मा एवं तहसीलदार सोहन सिंह रांगड ने मेला मैदान में फुटवाल प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच गढ़वाल रायफल एवं देवभूमि पौडी के बीच खेला गया। जिसमें देवभूमि पौडी की टीम ने 2-1 से मैच जीता। वही फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा मैच रायल-2 कोट डांडाखाल एवं एचएसएफसी गौचर के मध्य खेला गया। जिसमें डांडाखाल की टीम ने 1-0 से एचएसएफसी गौचर को हराया। वही मेले के तीसरे दिन मेला मैदान में फन गेम्स के तहत पुरूष व महिला वर्ग में बोरा दौड प्रतियोगिता ने मेलार्थियों का जमकर मनोरंजन किया। पुरूष वर्ग की बोरा दौड़ उत्तराखण्ड पुलिस के अर्जुन सिंह ने जीती। जबकि गोपेश्वर के प्रकाश ठाकुर दूसरे तथा गोपेश्वर के ही विष्णु चैधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही महिला वर्ग की बोरा दौड में राबाइका गौचर की छात्रा अनीषा रावत ने पहला, राइका बंडगांव की छात्राएं धनेश्वरी व ममता ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। फन गेम्स बोरा दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को तीन हजार, दूसरे को दो हजार तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को एक हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। मेले में दर्शक फन गेम्स का भी खूब आनंद उठा रहे है।

Related Post