Latest News

अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के सम्बन्ध में जनपद के सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित


विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बी0एच0ई0एल0 कनवेंशन हाॅल में विद्युत विभाग/ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के सम्बन्ध में जनपद के सभी अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी, विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बी0एच0ई0एल0 कनवेंशन हाॅल में विद्युत विभाग/ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के सम्बन्ध में जनपद के सभी अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जैसे आप सभी लोग जानते हैं कि विद्युत विभाग/ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की आगामी छह अक्टूबर के प्रातः आठ बजे से हड़ताल प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जन-सामान्य को कोई दिक्कत न हो इसलिये जल व विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्य सेवायें निर्बाध रूप से संचालित होती रहें, इसके लिये हमने पूरी वैकल्पिक योजना तैयार कर ली है। विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि विद्युत के कुल 76 सब स्टेशन हैं। इन सभी पाॅवर स्टेशनों के लिये अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि हड़ताल से निपटने के लिये निर्वाचन की तरह हमने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि एस0एस0ओ0 (सब स्टेशन आॅपरेटर) की तैनाती की गयी है, आई0टी0आई0 के डिप्लोमा होल्डर्स आदि बुलाये गये हैं, वेव कैमरे लगाये गये हैं तथा सुरक्षा की कड़े इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आपरेटर, सुपरवाइजर तथा नोडल अधिकारियों के हिसाब से ड्यूटी लगायी गयी है।

Related Post