Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय रेखीय विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रेखीय विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग व भेषज विभागों के कार्याे को लेकर समीक्ष की गई उन्होंने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 11 अक्टूबर,2021, सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रेखीय विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग व भेषज विभागों के कार्याे को लेकर समीक्ष की गई उन्होंने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों के अधिकारियों से विभाग में चल रही योजनाओं के अतिरिक्त किसानों के लिए कुछ बेहतर कार्य करने के सुझाव दिए। साथ ही किसी क्षेत्र विशेष में होने वाली फसल पर काम करने के निर्देष दिए जिससे उस विशेष क्षेत्र को उस फसल के लिए उपयोगी बनाया जा सके एक बडे पैमाने पर उस फसल का उत्पादन किया जा सके जिससे खरीददारों को भी फसल एक ही जगह पर उपलब्ध हो सके और किसान को बेचने के लिए भी दूर न जाना पडे। वहीं ग्रोथ सेन्टरों तथा हॉट बाजार की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी योजनाओं को प्रचार प्रसार अच्छे तरीके से करें ताकि जनता उन योजनाओं का लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देष दिए आइए। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, डीएसटीओ आनन्द सिंह जंगपंागी, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह रावत, व सभी रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Post