Latest News

रविन्द्र सिंह ने डीजीपी को लगाई थी गुहार


देहरादून के रविन्द्र सिंह द्वारा डीजीपी को 09जून २०२१ को जांच को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था और निवेदन किया था की प्रार्थी क्लेमेनटाजन देहरादून का रहने वाला है तथा एक सामजिक कार्यकर्ता है और जनता के सजक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर की सेवा करता है तथा समाजिक के लिए सामजिक अन्याय के प्रशासन की मदद करता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून के रविन्द्र सिंह द्वारा डीजीपी को 09जून २०२१ को जांच को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था और निवेदन किया था की प्रार्थी क्लेमेनटाजन देहरादून का रहने वाला है तथा एक सामजिक कार्यकर्ता है और जनता के सजक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर की सेवा करता है तथा समाजिक के लिए सामजिक अन्याय के प्रशासन की मदद करता है। एक महिला जिसका नाम रीना गोयल, संजय धीमान निवासी मुजफ्फरनगर टर्नर रोड देहरादून जसाह जनवरी 2021 में दोनो पति पत्नी श्रीनिखल के सम्पर्क में थे और इन दोनों ने इनके घर लगातार आना शुरू कर दिया और उनकी सम्पत्ति का बिकवाने की बाते करने लगे। इसी दौरान श्रीमती सुशीला मित्तल की कोरोना काल में अचानक मृत्यु हो गई, तथा श्री डी०के० मित्तल को एक सोची समझी साजिश व चाल से एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और इनकी कोठी में आकर मौका देखकर बेईमानी से कोठी के ताले तोडकर कोठी के अन्दर से लाखों रुपये के जेवरात और लाखो रूपये नकद विभिन्न बैंकों की एफडी तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रीना गोयल उसका पति उनकी सम्पतियों की जानकारी हासिल करते रहे रीना गोगल रूप से जिला मेरठ-उ०प्र० की रहने वाली है चालाक किम की महिला है और इसका पति संजय श्रीमान जिला नगर का हने वाला है शातिर किस्त का है लोगों को डरा धमकाकर प्रोपीकेका कार है इसमें एक गुट बना रखा है। रोना गोमव उसका पति नाजायज रूप से एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला की सम्पत्ति में करता करने की फिराक में है और रीना गोयल से डी०मिल की ती बनने की कोशिश कर रही है। अतः निवेदन है कि उक्त सभी विपक्षीगण के विरुद्ध कानूनीकर हुए स्व० श्री डी०के० मिताल एवं उनकी पत्नी सवर्गीय श्रीमती सुशीला मित्त्ल एवं उनकी चल-अचल सम्पत्ति पर असंवैधानिक रूप से अतिकगण करने से रोक जाये तथा रीना गोयल एवं राज्य धीमान की भी जांच कराये जाये।

Related Post