Latest News

महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल हरिद्वार भ्रमण के अंतर्गत भारत माता मंदिर, मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची।


महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जनपद हरिद्वार भ्रमण के अंतर्गत भारत माता मंदिर में दर्शन करने पहुंची। मन्दिर परिसर में पहुंचने पर अध्यक्ष समन्वय सेवा ट्रस्ट/जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई0डी0 शास्त्री व स्वामी ललितानंद ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जनपद हरिद्वार भ्रमण के अंतर्गत भारत माता मंदिर में दर्शन करने पहुंची। मन्दिर परिसर में पहुंचने पर अध्यक्ष समन्वय सेवा ट्रस्ट/जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई0डी0 शास्त्री व स्वामी ललितानंद ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने भारत माता मन्दिर में पूजा अर्चना की एवं मन्दिर परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी की चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने इस अवसर पर राज्यपाल को अंगवस्त्र, धार्मिक साहित्य, गंगाजली, रूद्राक्ष माला एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत माता मन्दिर के पदाधिकारी एवं संतगण उपस्थित थे। इसके उपरान्त राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल मंशा देवी मन्दिर पहुंची, जहां ऊषा ब्रेको रोपवे के महाप्रबन्धक श्री मनोज डोबाल ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। महामहिम ने मंशा देवी के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंशा देवी मन्दिर के मुख्य पुजारी सुरेश तिवारी एवं गणेश शर्मा ने राज्यपाल को चुनरी, रूद्राक्ष की माला एवं प्रसाद भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। श्रीमती पटेल ने मन्दिर विजिटर बुक पर अपने अनुभव भी साझा किये। इस अवसर पर मंशा देवी मन्दिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, सचिन अग्रवाल, धीरज गिरी, बिन्दु गिरी आदि उपस्थित थे।

Related Post