Latest News

सखी बहिनपा मिथिलानी समूह, इकाई हरिद्वार ने मनाया, दिवाली मिलन समारोह


भारी बारिश के बीच सखी मिथिलानी समूह इकाई हरिद्वार की महिलाओं ने दीपावली मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने घर में बने पकवानों के साथ नृत्य और गायन का जमकर मजा लूटा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। भारी बारिश के बीच सखी मिथिलानी समूह इकाई हरिद्वार की महिलाओं ने दीपावली मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने घर में बने पकवानों के साथ नृत्य और गायन का जमकर मजा लूटा। कार्यक्रम के आयोजन में व्योम फाउंडेशन के संस्थापक विभास मिश्रा ने भी सहयोग प्रदान किया। हरिद्वार में रहने वाली मिथिला समाज की महिलाओं ने सखी बहिनपा मिथिलानी समूह इकाई हरिद्वार के तत्वावधान ने रानीपुर मोड़ स्थित होटल विजयलक्ष्मी इन में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में प्रीती झा ने कहा कि लाकडाउन के बाद पहली बार सखियों से एक साथ मिलने का मौका मिला है। इसके चलते सभी सखियों में खासा उत्साह देखने को मिला। चिंतामुक्त रहने के लिए सभी सखियां अपने बच्चों को भी साथ में लेकर आई है। जिसमें बच्चों ने भी जमकर मस्ती करते हुए कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। रश्मि झा ने कहा कि करोना काल एक बुरे स्वप्न की तरह गुजरा है। करोना की लहर कम होने के साथ ही कार्यक्रम की योजना तैयार होने लगी थी लेकिन उचित समय नहीं मिल पा रहा था। दीपावली के बहाने सभी सखियों को एक साथ मिलने का मौका मिला। इसलिए भारी बारिश होने के बावजूद भी महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। सभी महिलाएं तय समय पर कार्यक्रम में पहुंची। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी महिलाएं अपने-अपने घर से पकवान बनाकर भी लाई। जिसका सभी सदस्यों ने मिलकर आनंद उठाया। राखी मिश्रा ने कहा बहुत दिनों बाद सखियों से मिलने का आनंद प्राप्त हुआ है। अपने दुख दर्द को भूल कर सभी साखियों ने एक दूसरे के विचारों को साझा करते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुन्नी झा ने कहा कि परिवारिक माहौल से दूर सखियों ने तनाव को भूलकर नाच-गाकर कर अपनी खुशी का इजहार किया है। पिंकी झा ने कहा बारिश के चलते कई महिला सखी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी। फोन से वार्ता कर उन्होंने भी खुशियां साझा की। रीना झा कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए रश्मि झा एवं प्रीति झा का विशेष योगदान रहा। वें उन्हें अपनी ओर से बधाई देती हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने सलाह भी देती है। इनके अन्य महिलाओं ने दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने व्योम फाउंडेशन के संस्थापक मिश्रा का आभार जताया।

Related Post