Latest News

उत्तरी हरिद्वार में महिला डिग्री कॉलेज एवं अस्पताल बनाने का प्रस्ताव


हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने उत्तरी हरिद्वार में महिला डिग्री कॉलेज एवं अस्पताल बनाने का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है तथा उसका पैसा भी संबंधित निर्माण करने वाले विभाग को सौंप दिया है, जिसका उद्घाटन की संभावना 24:10 21 को होना है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने उत्तरी हरिद्वार में महिला डिग्री कॉलेज एवं अस्पताल बनाने का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है तथा उसका पैसा भी संबंधित निर्माण करने वाले विभाग को सौंप दिया है, जिसका उद्घाटन की संभावना 24:10 21 को होना है । आज भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक जी को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने उत्तरी हरिद्वार की समस्याओं को देखते हुए तथा उसका अनुभव करते हुए उक्त महिला डिग्री कॉलेज एवं अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा । भाजपा के हरिद्वार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा सबने एक स्वर से माननीय मदन कौशिक जी को धन्यवाद दिया । वीरेंद्र तिवारी ने कहा की वर्षों से चली आ रही अस्पताल एवं महिला डिग्री डिग्री कॉलेज की मांग अब पूरी होने जा रही है तथा इसी सत्र में बच्चों के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे उन्होंने कहा की इसके अतिरिक्त उत्तरी हरिद्वार में केंद्रीय विद्यालय का भी जल्द से जल्द शुभारंभ होने जा रहा है। तथा जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज भी शीघ्र अति शीघ्र खुलने जा रहा है । विकास तिवारी ,दिनेश पांडे एवं तरुण नयैर ने कहा की अब हरिद्वार विधानसभा एवं हरिद्वार में रहने वाले बच्चों को डिग्री लेने के लिए दूर या बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा अस्पताल के निर्माण होने से उत्तरी हरिद्वार के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं अपने नजदीक मिल सकेंगी। केशवानंद भट्ट, अजीत कुमार, वात्सल्य बासु सुशांत कुमार, सुरेन्द्र मिश्रा आदि बहुत से कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इसके अलावा आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर केसवानंद भट् के निवास ब्रह्मपुरी में खीर वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमे भारी संख्या में लोगों ने खीर प्रसाद ग्रहण किया।

Related Post