Latest News

रुद्रप्रयाग में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया


रुद्रप्रयाग के द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, पुलिस की जवानों एवं आम जनमानस को अभियुक्त को गिरफ्तारी से पूर्व, गिरफ्तारी के बाद एवं रिमाण्ड स्टैड पर मिलनी वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 अक्टूबर, 2021, आज दिनांक 25-10-2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग में त्वरित न्याय पाने हेतु स्थान जिला पंचायत सभागार रुद्रप्रयाग में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग अनामिका सिंह के द्वारा की गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग के द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, पुलिस की जवानों एवं आम जनमानस को अभियुक्त को गिरफ्तारी से पूर्व, गिरफ्तारी के बाद एवं रिमाण्ड स्टैड पर मिलनी वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग के द्वारा उत्तराखण्ड अपराध से पीड़ित सहायता योजना 2013 के विषय में बताया गया तथा गरीबी उन्मूलन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गयी, जिसमें छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंषन योजना, विकलांग पेंषन योजना, विधवा पेंषन योजना के बारे में बताया गया। रिटेनर अधिवक्ता यषोदा खत्री द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को षिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, तथा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित भरण-पोषण आदि की कानूनी जानकारी दी गयी।

Related Post