Latest News

अधिवक्ता डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित


वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव लंबे समय से लेखन एवं सामाजिक सेवा के कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने तीन तलाक से संबंधित महिलाओं की खोज कर खोज उनके साक्षात्कार लिये, जिन्हे इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा एक पुस्तक "मैं भी नारी हूं" में सम्मिलित किया गया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता, "हाँ मैं विवादित हूँ" पुस्तक के लेखक एवं डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट) का आज दिनांक 26/10/21 को जिला बार संघ हरिद्वार के अधिवक्ताओं ने.. उन्हें गोवा राज्य के होटल नोवाटल में दिनांक 23/10/21 को देश की नामचीन संस्था "ग्लोबल स्कालर्स फाउंडेशन" स्थापित मुख्य कार्यलय..पुणे (महाराष्ट्र) ने उन्हें उनकी पुस्तक "हाँ मैं विवादित हूँ" के उत्तम लेखन एवं उनके द्वारा किये जा रहें अन्य साहित्यिक क्रियाकलापों से प्रभावित होकर उन्हें अपने कई प्रकार से वर्षवार दिये जाने वाले अन्य पुरस्कारों में से उच्च कोटि के पुरस्कार "भारतीय साहित्य रत्न" बेस्ट आथर ...से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डा. टी.एन. सुरेश कुमार (सेवानिवृत्त सहायक डायरेक्टर एवं सिनियर स्पेस साईंटिस्ट इसरो ) ने गोवा में सम्मानित किया था उक्त सम्मान मिलने के पश्चात श्रीवास्तव जी के आज गृह जनपद हरिद्वार वापस लौटने पर डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन (रजि.) हरिद्वार के अधिवक्ताओं ने उनकी उक्त बडी उपलब्धि के लिये उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन द्वारा उन्हें "भारतीय साहित्य रत्न" सम्मान से उनकी पुस्तक "हां मैं विवादित हूं" के लिए सर्वोच्च लेखन के लिये सम्मानित किया गया है, उनका यह सम्मान जिला बार संघ के समस्त अधिवक्ताओं का ही सम्मान है, यहाँ यह भी बताते चलें कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव लंबे समय से लेखन एवं सामाजिक सेवा के कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने तीन तलाक से संबंधित महिलाओं की खोज कर खोज उनके साक्षात्कार लिये, जिन्हे इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा एक पुस्तक "मैं भी नारी हूं" में सम्मिलित किया गया, उन्होंने उक्त पुस्तक तैयार कराने में भी काफी कार्य किया एवं उसमें हर प्रकार से अपना महत्पवूर्ण योगदान दिया तथा उन्होंने विवादित कानूनों का विश्लेषणात्मक अध्ययन कर अपनी पुस्तक "हां मैं विवादित हूँ" का विश्लेशणात्मक लेखन किया जो प्रकाशित होने के पश्चात से ही देश में लगातार चर्चा में है श्री अरविंद श्रीवास्तव जी लगातार समाज हित में कार्य करते रहे हैं , ग्लोबल स्कॉलर फाउंडेशन द्वारा उनको यह सम्मान देकर हरिद्वार का गौरव बढ़ाया है । उन्हें भारत सरकार द्वारा संचार मंत्रालय में सदस्य नामित कर भी उनको सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर प्रवीण कुमार चौहान एडवोकेट, रजनीकांत यादव एडवोकेट, मुकेश सारस्वत एडवोकेट, राजीव पंवार एडवोकेट, सुनील शर्मा एडवोकेट, सतीश पंवार एडवोकेट, राहुल भाटिया एडवोकेट, हर्षित भाटिया एडवोकेट, दीपक इत्यादि बहुत संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहें ।

Related Post