Latest News

रूद्रप्रयाग अपर जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अधिकारियों के दिए निर्देश।


शिकायत निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी ने राजकीय इंटर काॅलेज बसुकेदार में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कही।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 26 अक्टूबर, 2021, तहसील दिवस में जनता द्वारा की जाने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर ही करें। शिकायत निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी ने राजकीय इंटर काॅलेज बसुकेदार में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कही। तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा पेयजल, सडक, विद्युत, आदि समस्याओं से सम्बन्धित कुल 19 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में ग्राम प्रधान जोला विक्रम सिंह ने द्वारापुर से जोला मोटर मार्ग से कटे हुए खेतों के मुआवजे के संबंध में इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पूर्व प्रधान डालसिंगी मोहन ंिसंह भण्डारी ने ग्राम सभा में एल0टी0 विद्युत लाइन की जर्जर स्थिति तथा विद्युत पोलों की आवश्यकता के संबंध में शिकायत दर्ज की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण रुद्रप्रयाग को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बष्टी के ग्रामीणों ने ग्राम सभा बष्टी में अतिक्रमण और सीमांकन के संबंध में शिकायत दर्ज की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पूर्व प्रधान ग्राम तिनसोली सुनील रमोला ने ग्राम सभा तिनसोली के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास हाईटेंशन लाइन की झूलती तारों के संबंध में शिकायत दर्ज की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को जाँच कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी परमानन्द राम, तहसीलदार बल्लू लाल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एल.एस. दानू सहित समस्त अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

Related Post