Latest News

मूल्य वृद्धि के खिलाफ जगत पेट्रोल पंप के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट किया।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी,हरिद्वार ने देश में बढ़ रही पेट्रोल,डीजल,गैस के मूल्य में बहुत तेजी से हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ जगत पेट्रोल पंप के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी,हरिद्वार ने देश में बढ़ रही पेट्रोल,डीजल,गैस के मूल्य में बहुत तेजी से हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ जगत पेट्रोल पंप के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत $116 से मात्र $84 रह गई है ऐसे में पेट्रोल डीजल और गैस पर 25 से 30 प्रतिशत तक रेट कम होनी चाहिए परंतु केंद्र सरकार ने मात्र पेट्रोल पर ₹10 घटाकर इतिश्री कर ली।केंद्र सरकार देश को लूटने पर लगा है।गरीब को एक समय का खाना नहीं मिल पा रहा है ऐसे में सरकार को मदद करनी चाहिए। परंतु केंद्र की मोदी सरकार देश को लूटने में लगी हुई है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश की जनता का मजाक उड़ाया गया है।आज जबकि अधिकतर लोग पेट्रोल डीजल इस्तेमाल कर रहे हैं।एक एकमात्र इंधन ही गैस पर है जिस पर ही सब निर्भर है ऐसे में गैस पर भयंकर मूल्य वृद्धि करना गरीब जनता पर प्रहार है।केंद्र सरकार को तुरंत गैस के मूल्य पर भी 25 परसेंट कम करनी चाहिए।परंतु आज 1 सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही है फिर भी केंद्र की गूंगी बहरी सरकार लगातार गरीबों पर कुठाराघात कर रही है। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ,प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी,पूर्व विधायक रामयश सिंह, व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आलोक शर्मा जी ने कहा कि आज जबकी कोविड-19 से जनता ग्रसित है ऐसे में केंद्र सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए। परंतु केंद्र सरकार व राज्य की भाजपा सरकारें लगातार भारत की गरीब जनता पर गैस-पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाकर आमजन का जीना दूभर कर दिया।जब तक केंद्र सरकार गैस पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कम नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी सरकार को मूल्य वृद्धि कम करने पर मजबूर करेगी।ब्लॉक अध्यक्ष गण यशवंत सैनी,शैलेंद्र सिंह, चौ गुलबीर सिंह,शुभम अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में जो उपचुनाव हुए हैं उनमें भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है।अब 2022 में पांच राज्यों में चुनाव होंगे उसमें कांग्रेस की सरकार आना निश्चित है।आज भारत की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है तथा भाजपा को सबक सिखाने का भारत की जनता ने मन बना लिया है। कार्यक्रम में चौधरी बलजीत सिंह,महेश प्रताप राणा,रवीश भटेजा,संजय शर्मा, अनिल भास्कर,प्रदेश महासचिव सतीश कुमार,धर्मपाल ठेकेदार, डा दिनेश पुंडीर,नवेज अंसारी,पार्षद उदयवीर चौहान,अजू द्विवेदी,सईदा कुरैशी,सपना सिंह, दिनेश वालिया,अशोक शर्मा महापौर प्रतिनिधि,शिव कुमार जोशी,हाजी शेरू अंसारी,विकास सिंह,हाजी रफी खान,ई आकाश बिरला,श्याम सिंह, विशाल राठौड़,पार्शद शहाबुद्दीन,इसरार अहमद पार्षद,पार्षद मेहरबान खान,पारषद जफर आब्बासी,पार्षद रियाज मन्नू,बलराम राठौड़,मनोज जाटव,विरेंद्र भारद्वाज,महेंद्र गुप्ता,जगदीश प्रसाद,संगम शर्मा,सुमित भाटिया,जेपी सिंह,वेदपाल तेजियान,पराग चाकलान,कामेश्वर यादव, हरदवारी लाल,राजेश चौहान, विभास मिश्रा,राजेंद्र श्रीवास्तव,धूमसिंह सैनी,नरेश सेमवाल,जाहिद अंसारी,अजय दास महाराज, ब्रजमोहन बर्थवाल, कमलजीत रोहिल्ला,रणवीर शर्मा,जगदीप असवाल,सरफराज गौड,विपिन पैवल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Post