Latest News

अगस्त्यमुनि में छात्राओं हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अगस्त्यमुनि में छात्राओं हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 नवंबर, 2021, दिनांक 07 नवम्बर, 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अगस्त्यमुनि में छात्राओं हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यशोदा खत्री, रिटेनर अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके द्वारा छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त अपर समाज कल्याण अधिकारी रूद्रप्रयाग हर्षवर्धन भट्ट द्वारा शिविर में उपस्थित छात्राओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं संरक्षण अधिकारी समाज कल्याण विभाग रूद्रप्रयाग श्रीमती रोशनी रावत द्वारा छात्राओं को वात्सल्य योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

Related Post