Latest News

बहादराबाद में छठ घाट का निर्माण कराए, उत्तराखंड सरकार : पूर्वांचल उत्थान संस्था


पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से बहादराबाद स्थित गंग नहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण कराने की मांग की गई है। घाट निर्माण की मांग को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से लेकर स्थानीय विधायकों से कई बार गुहार लगाई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से बहादराबाद स्थित गंग नहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण कराने की मांग की गई है। घाट निर्माण की मांग को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से लेकर स्थानीय विधायकों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक घाट निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका। अब छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों में खासा उत्साह है और पूर्वांचल समाज के लोगों ने उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र घाट का निर्माण कराने की मांग की है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि बहादराबाद गंग नहर पुल पर छठ घाट का निर्माण का कार्य लंबे समय से अटका हुआ है। बार-बार आश्वासन के बावजूद अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं शुरू किया गया। घाट नहीं होने के चलते पूजा के दौरान अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था माननीय मुख्यमंत्री से मांग करती है कि अति शीघ्र इस स्थान पर घाट का निर्माण करा कर पूर्वांचल के लोगों को राहत प्रदान करें। ताकि भविष्य में वे छठ महापर्व का आयोजन आस्था एवं सुरक्षा के साथ कर सके। पूर्वांचल समाज सदैव उत्तराखंड सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री का आभारी रहेगा। वरुण शुक्ला ने कहा की सिडकुल, बहादराबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं जो वर्षों से बहादराबाद के गंग नहर पुल के समीप छठ पर्व मनाते चले आ रहे हैं। ‌ हरिद्वार शहर में सैकड़ों घाट बने हुए हैं लेकिन बहादराबाद में घाट नहीं होने के चलते पूर्वांचल के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि घाट का निर्माण हो जाने से एक ओर जहां लोगों को पूजा करने में सुविधा प्राप्त होगी, वहीं सरकार का जनाधार भी बढ़ेगा। वीके त्रिपाठी ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व घाट निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू होने का लाभ निश्चित ही सरकार को मिलेगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड निर्माण के 20 वर्ष होने के उपरांत कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से सत्ता की कमान संभाली लेकिन अभी तक किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया। बी एन राय ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त करती है जिन्होंने पूर्वांचल वासियों की मांग के अनुरूप कार्रवाई करते हुए छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया। छठ घाट की मांग करने वालों में सीए रणजीत टिकरीवाल, संतोष कुमार पांडे, प्रमोद पटेल, राम अवतार सिंह, कमलेश सिंह, गौरव यादव, व्यास राय, अनिल झा, नरेश झा, दिलीप कुमार झा, सुमित पाराशर, काली प्रसाद साह, विष्णु देव शाह, विनोद साह, राम सागर यादव, पंडित भोगेंद्र झा, डॉ नारायण पंडित सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Post