Latest News

हरिद्वार जनपद में फार्म 06,07 एवं 08, बी0एल0ओ0 की तैनाती की स्थिति आदि के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक।


रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने बुधवार को कलक्ट्रेट में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचक नामावली प्रेक्षक के रूप में जनपद में फार्म 06,07 एवं 08, बी0एल0ओ0 की तैनाती की स्थिति आदि के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने बुधवार को कलक्ट्रेट में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचक नामावली प्रेक्षक के रूप में जनपद में फार्म 06,07 एवं 08, बी0एल0ओ0 की तैनाती की स्थिति आदि के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में 01 नवम्बर से 30 नवम्बर,2021 तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है, जिसमें दिनांक 01 जनवरी,2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का नाम सम्मिलत किये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों कोे निर्देश दिये कि इण्टर काॅलेज व काॅलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मतदाता सूची में शामिल किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मोहल्ला स्तर पर इसके लिये कैम्प लगाये जायें, जिसकी जिम्मेदारी लेखपाल/पटवारी को सौंपी जाये तथा इसका पूरा रोस्टर तैयार कर लिया जाये। मण्डलायुक्त को अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 1716 पोलिंग स्टेशन हैं तथा वर्तमान नियमों के अनुसार 137 पोलिंग स्टेशन इस बार बढ़े हैं। बी0एल0ओ0 के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर बी0एल0ओ0 आंगनबाड़ी से हैं। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से बी0एल0ओ0 की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सभी बी0एल0ओ को ट्रेनिंग दे दी गयी है। श्री रविनाथ रमन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की कहां-कहां तैनाती होगी, इस सम्बन्ध में अभी से योजना बनाकर तैयार कर लीजिये तथा हर विभाग अपने कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करा दे ताकि इस सम्बन्ध में पहले से ही योजना बना ली जाये। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निर्वाचक नामावली की प्रक्रिया से अवगत कराने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट की एक प्रति राजनीतिक दलों या सम्बन्धित लोगों को भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के तीनों चरणों की जानकारी राजनीतिक दलों को भी होनी चाहिये। श्री रविनाथ रमन ने अधिकारियों से कण्ट्रोल रूम के सम्बन्ध में भी जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कण्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कण्ट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा कि बी0एल0ओ0 के पास स्मार्ट फोन है कि नहीं, सभी बी0एल0ओ0 ने पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर लिया है। कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सभी के पास स्मार्ट फोन है तथा कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर कहीं से किसी की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसका तुरन्त स्थानान्तरण कर दिया जाये।

Related Post