Latest News

डीआरएम मुरादाबाद अजय नन्दन ने अण्डरपास लक्सर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।


विधायक लक्सर संजय गुप्ता, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय तथा डीआरएम मुरादाबाद अजय नन्दन ने बुधवार को अण्डरपास लक्सर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। विधायक लक्सर संजय गुप्ता, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय तथा डीआरएम मुरादाबाद अजय नन्दन ने बुधवार को अण्डरपास लक्सर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय तथा डीआरएम मुरादाबाद श्री अजय नन्दन आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने अण्डरपास लक्सर के निर्माण के सम्बन्ध में लक्सर रेलवे स्टेशन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इसके पश्चात पूरी टीम ने ओवर ब्रिज के नीचे बनने वाले अण्डरपास स्थल व आस-पास के इलाके का गहन निरीक्षण किया तथा स्थानीय निवासियों से भी इस सम्बन्ध विचार-विमर्श किया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से मा0 विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता इस सम्बन्ध में लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त निरीक्षण के बाद सम्यक विचारोपरान्त यह सहमति बनी है कि एक सीढ़ियों का सबवे बनाया जाये ताकि लोगों की जमीन भी न जाये तथा उनके घर भी प्रभावित न हों, जिसका समर्थन स्थानीय निवासियों द्वरा भी किया गया। इसके अन्तर्गत कम से कम स्थान का अधिकतम् उपयोग किया जाएगा। इस सबवे से छोटे बच्चे, नौकरीपेशा या कोई यदि साईकिल से भी जाना चाहते हैं, तो इसमें ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे लोग लाइन के इस पार से उस पार आसानी से जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध मंे डीआरएम मुरादाबाद ने आश्वस्त किया है कि बहुत ही जल्दी इसका शिलान्यास होगा तथा युद्धस्तर पर इस कार्य का शुभारम्भ होगा। लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों ने आज बहुत बारीकी से लक्सर अण्डर पास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण शीघ्र होना चाहिये। डीआरएम मुरादाबाद अजय नन्दन ने कहा कि सीढ़ी वाला एक सबवे बनायेंगे। ताकि कम से कम जगह में यह बन जाये, जिससे स्थानीय लोग प्रभावित न हों।

Related Post