Latest News

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।


हरिद्वार क्षेत्र की नदियों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालढांग में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 25 नवंबर (विकास शर्मा) आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हरिद्वार क्षेत्र की नदियों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालढांग में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में अवैध खनन का खेल चल रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़े बड़े दावे किए थे कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का समग्र विकास होगा। लेकिन पूरा विकास अवैध खनन तक ही सीमित होकर रह गया है। इससे प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है और स्थानीय ग्रामीणों के हित प्रभावित हो रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष पंकज चमोली ने अवैध खनन की जांच कर शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की मांग की है। मौके पर में दीपू शर्मा, तेजपाल, बृजपाल, बृजमोहन, बलबीर, हरदीप, रीना रोहित जय सिंह नेगी राजपाल और अन्य लोग शामिल रहे।

Related Post