Latest News

रुद्रप्रयाग में सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक


विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर प्लानिंग एवं परस्पर समन्वय से हर एक अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 नवंबर, 2021, विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर प्लानिंग एवं परस्पर समन्वय से हर एक अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। उन्होंने एक सप्ताह के अंतर्गत नोडलवार की गई तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा। कलैक्ट्रेट सभागार में 2022 के विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नोडल विभागवार अधिकारियों के कार्यों एवं दायित्वों पर फोकस करते हुए सख्त निर्देश दिए कि निर्वाचन एक समयबद्ध कार्यक्रम है। सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों एवं कत्र्यव्यों के निर्वहन में पूरे मनोयोग से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही के परिणाम गंभीर हो सकते हैं। बेहतर होगा कि टीम भावना को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय एवं प्लानिंग बनाकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडें़गे। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने अनुभवों को आपस में शेयर करते हुए नवीन जानकारियों से लैस होने की जरूरत है। इसके लिए निर्वाचन विभाग से निरंतर सभी अधिकारी संवाद बनाएं रखें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी नोडल अधिकारी को किसी स्तर पर कार्य करने में कोई बाधा उत्पन्न हो तो उसके निराकरण के लिए योजना प्रस्तुत करे न कि जिम्मेदारियों से पीछे हटे। उन्होंने रिटर्निंग आॅफिसरों को निर्वाचन गाइडलाइन का अध्ययन कर उसके अनुरूप कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी 361 पोलिंग बूथों पर रैंडम चैकिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, नोडल अधिकारी इस ओर सुनिश्चित हो लें साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी इस कार्य में लगा दें। मूवमेंट प्लान पर चर्चा करते हुए उन्होंने नई सड़कों की समीक्षा करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा बेस की जानकारी भी मांगी। बैठक में स्वीप, निर्वाचन सामग्री, मूवमेंट प्लान एवं ट्रांसपोर्ट प्रशिक्षण ई0वी0एम0, पोस्टल बैलेट आदि तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इसके साथ ही निर्वाचन के निमित त्वरित निस्तारण होने वाले कार्यों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र नेगी ने अधिकारियों को तालमेल से निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई।

Related Post