Latest News

बेशकीमती होते हैं पुराने सिक्के, पुरानी करेंसी को लाखों में खरीदते हैं शौकीन लोग


विष्णु घाट के पुल पर 40 वर्षों से लगातार शंकर पुराने सिक्कों को बेच रहे हैं । शौक एक बड़ी चीज होती है। बेशकीमती चीजों को कलेक्ट करना भी एक तरह का फितूर ही है। इसी तरह दुनियाभर में बहुत सारे लोग हैं। जिन्हें पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का बहुत शौक होता है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार विष्णु घाट के पुल पर 40 वर्षों से लगातार शंकर पुराने सिक्कों को बेच रहे हैं । शौक एक बड़ी चीज होती है। बेशकीमती चीजों को कलेक्ट करना भी एक तरह का फितूर ही है। इसी तरह दुनियाभर में बहुत सारे लोग हैं। जिन्हें पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का बहुत शौक होता है। ऐसे लोगों के पास बेहद पुराने और दुर्लभ सिक्के होते हैं। ऐसे शौकीन लोग अपने में तरह-तरह के सिक्के सहेजे रखते हैं। हो सकता है कि आपके घर में भी कोई बहुत पुराना सिक्का पड़ा हो। शंकर का कहना है कि यह पुराने सिक्के शौकीन लोग खरीदते हैं मुगल और ब्रिटिश काल के सिक्के भी हैं जिनकी कीमत हजारों रुपए में हैं। वैसे तो उनकी कीमत जीरो की बराबर है क्योंकि पुरानी करंसी अब के समय के अनुसार चलती नहीं है। लेकिन जो शौकीन लोग आते हैं वह लोग पुरानी करेंसी को ही खरीदते हैं। जब लोग विष्णु घाट के पुल से गुजरते हैं तो इन पुराने सिक्कों पर लोगों की निगाह अवश्य पड़ती है और देखने के लिए भीड़ लग जाति है । मुगल एवं ब्रिटिश काल की करेंसी जो तांबे व पीतल से बनी हैं। लेकिन शंकर का कहना है कि उन्होंने सोने की दमड़ी को भी बेचा है जिसकी कीमत दो लाख रुपए की थी उन्होंने शौकीन आदमी को बेचा था व चांदी के सिक्के भी बेचे हैं । लेकिन इस समय इनके पास तांबा पीतल के पुराने सिक्के हैं जो 40 वर्षों से लगातार विष्णु घाट पर बेचते हैं शंकर ने बताया कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में पुराने सिक्कों एवं नोटों की प्रदर्शनी लगाई जाती है जिनमें उनकी कीमत लाखों से करोड़ों रूपए होती है। देखने में यह पुराने सिक्के साधारण से ही दिखते हैं जिन पर काही लगी होती है लेकिन यह बहुत ही बेशकीमती होते हैं क्योंकि हर कोई इसको देखने के लिए लालायित रहता है जिसकी वजह से इन सिक्कों की कीमत काफी महंगी मानी जाती है।

Related Post