Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने तहसील के अन्तर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया


विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को चमोली तहसील के अन्तर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से मतदेय स्थलों पर पंजीकृत मतदाताओं, नए वोटर तथा पूर्व निर्वाचनों में वोटिंग प्रतिशत के बारे में भी जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 03 दिसम्बर,2021, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को चमोली तहसील के अन्तर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से मतदेय स्थलों पर पंजीकृत मतदाताओं, नए वोटर तथा पूर्व निर्वाचनों में वोटिंग प्रतिशत के बारे में भी जानकारी ली। मतदान केन्द्र प्रा.वि. अल्कापुरी, पिलंग, सैकोट एवं मासौं का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि ऐसे युवा जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हो रहे है। उनका अच्छी तरह से सर्वेक्षण कर लें। यदि कोई नागरिक अभी भी छूट गया है, तो उसका पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। अपने बूथ पर 18 व 19 वर्ष के पंजीकृत नए मतदाताओं की जानकारी अवश्य रखें। पूर्व निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जिलाधिकारी ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। कहा कि जो लोग बाहर रहते है उनको भी घर-गांव बुलाकर निर्वाचन में भागीदारी करने हेतु अपील की जाए। प्रा.वि.मासौं में विगत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत पर बताया गया कि कुछ माइग्रेट मतदाताओं का दोनों स्थानों पर पंजीकरण हो सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को माइग्रेट मतदाताओं की निर्वाचक नामावली की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर प्रवेश एवं निकासी, पेयजल, विद्युत, शौचालय, बूथ तक पहुॅच मार्ग आदि व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

Related Post