Latest News

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री विपिन रावत सहित वीर योद्धाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलियां


स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) द्वारा यूनियन भवन निकट नगर निगम हरिद्वार में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत जी के साथ-साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वेड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, प्रदीप ए, नायक गुरु सेवक सिंह, जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, साईं तेजा और हवलदार सतपाल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलियां दी गईं।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 10 दिसंबर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) द्वारा यूनियन भवन निकट नगर निगम हरिद्वार में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत जी के साथ-साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वेड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, प्रदीप ए, नायक गुरु सेवक सिंह, जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, साईं तेजा और हवलदार सतपाल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलियां दी गईं। गमगीन तथा अत्यंत भावुक वातावरण में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत को भारत का सच्चा सपूत, राष्ट्रभक्ति भावना का प्रखर व्यक्ति, सेनारण- कौशल का कुशल रणनीतिकार, सीमाओं की सुरक्षा का अजेय कवच, दुश्मन के हर वार पर प्रतिघात करने वाला वीर सैन्य योद्धा और सेना का अद्भुत नेतृत्व करने वाला नायक बताया । इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने असाधारण प्रतिभा के धनी, देश की आन-बान और शान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री विपिन रावत को उत्तराखंड का चमकता कोहिनूर बताते हुए देश की अपूरणीय क्षति बताया। कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार सैनी ने श्री विपिन रावत को देश का अनमोल रत्न बतलाते हुए कहा कि जिनके कर्त्तृत्व से प्रभावित होकर दुश्मन राष्ट्र भी आज जनरल रावत की प्रशंसा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, ऐसे सपूत को नमन करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने शूरवीर बतलाते हुए सच्चा राष्ट्र प्रहरी बतलाया।

Related Post