Latest News

सिडकुल क्षेत्र में हाथियों का आवागमन जारी पुलिस मुख्यालय में हाथियों ने पेड़ व दीवार तोड़ी।


सिडकुल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आवागमन जारी है। विगत कुछ समय से जंगली क्षेत्र से हाथी रिहायशी क्षेत्रों में निरंतर आ रहे हैं। वन विभाग द्वारा जानवरों के आबादी क्षेत्र में प्रतिबंध के प्रयास हवाई साबित हो रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 10 दिसंबर (विकास शर्मा) सिडकुल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आवागमन जारी है। विगत कुछ समय से जंगली क्षेत्र से हाथी रिहायशी क्षेत्रों में निरंतर आ रहे हैं। वन विभाग द्वारा जानवरों के आबादी क्षेत्र में प्रतिबंध के प्रयास हवाई साबित हो रहे हैं। जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला निरंतर जारी है। इस बार जंगली हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय की बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया है। बीती रात हाथियों का झुंड एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंच गया। हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे। इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार भी तोड़ डाली। हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है। अभी दो दिन पहले भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था। वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लाख दावे करता हो लेकिन ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं। हरिद्वार के नए डीएफओ ने कहा है कि मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोकना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। जानवर आबादी क्षेत्र की ओर रुख ना करें इसके लिए विभाग कारगर कदम उठाएगा।

Related Post