Latest News

दिल्ली की तर्ज पर धर्मनगरी के लोगों को मिलेगी सुविधाएं-संजय सैनी


हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने ब्रह्मपुरी, खन्ना नगर, न्यू हरिद्वार, विवेक विहार, ज्वालापुर आदि इलाकों में डोर टू डोर जनसपंर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 1 फरवरी। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने ब्रह्मपुरी, खन्ना नगर, न्यू हरिद्वार, विवेक विहार, ज्वालापुर आदि इलाकों में डोर टू डोर जनसपंर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वोट की अपील करते हुए संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी वादे जनता से करती है, उन्हें पूरा करती है। दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पार्टी ने पूरा किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनहित की योजनाओं को राज्य में लागू कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। संजय सैनी ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने घरेलू बिल माफ, किसानों को मुफ्त बिजली, प्रदेश भर में 24 घंटे बिजली, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता, सरकारी नौकरियां पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी जैसी योजनाओं को प्रदेश में लागू कराने का लक्ष्य रखा गया है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास कर जनसुविधाओं को सहज सुलभ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में स्तरीय चिकित्सा सुविधा का अभाव है। आप सरकार बनने पर सरकारी अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post