Latest News

पौड़ी में सामान्य प्रेक्षक श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर ) ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने निरीक्षण की शुरुवात मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू से की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 01 फरवरी, 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर ) ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने निरीक्षण की शुरुवात मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू से की। उन्होंने श्रीनगर विधानसभा के आरओ अजयवीर सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त पोलिंग बूथों में समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने मतदान स्थल में आने वाले बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिये बैठने की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये। कहा कि जिन बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं उन्हें समय से पूर्ण करें। प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्रा ने राजकीय प्राथमिक खिर्सू, राजकीय बालिका इंटर कॉजेल श्रीनगर, राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर सहित अन्य बूथों का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, विद्युत तथा बजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने 80 साल से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान स्थल में आने वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारी से क्रमवार बूथों में मतदाताओं तथा इस वर्ष नये मतदाताओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिये लोगों को जागरूक करें, जिससे समस्त बूथों में शत प्रतिशत मतदान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

Related Post