Latest News

चमोली में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एनआईसी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन किया


विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक पंकज तथा जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एनआईसी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 02 फरवरी 2022.विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक पंकज तथा जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एनआईसी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बद्रीनाथ,कर्णप्रयाग,थराली हेतु कुल 568 मतदेय स्थल बनाएं गए है। बुधवार को मतदेय स्थलों पर सुगम व सुचारू मतदान कराने हेतु 568 बैलेट यूनिट,568 कंट्रोल यूनिट व 568 वीवीपैट आवंटित किए गए। इसके अतिरिक्त तीनों विधानसभा हेतु 216 बैलेट यूनिट,216 कंट्रोल यूनिट व 402 वीवीपैट रिजर्व आवंटित किए गए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों हेतु ईवीएम वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन करने के बाद प्रिंट आउट निकालकर सूची पर सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए। उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ विधानसभा हेतु 201 बैलेट यूनिट,201 कंट्रोल यूनिट व 201 वीवीपैट एवं कर्णप्रयाग विधानसभा हेतु 174 बैलेट यूनिट,174 कंट्रोल यूनिट व 174 वीवीपैट आवंटित किए गए। इसी तरह थराली विधानसभा हेतु 193 बैलेट यूनिट,193 कंट्रोल यूनिट व 193 वीवीपैट आवंटित हुए। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष,सुचारू,सफल सम्पादन हेतु आयोग से प्राप्त अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैटमशीनों का प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों,रिर्टनिंग आफिसर के समक्ष किया। अतिरिक्त प्राप्त मशीनों को बद्रीनाथ विधानसभा हेतु बीयू 20,सीयू 15, वीवीपैट 19 आवंटित की गई। थराली को बीयू 15,सीयू 15, वीवीपैट 19 एवं कर्णप्रयाग को भी बीयू 15,सीयू 15, वीवीपैट 19 आवंटित की गई। रेंडमाइजेशन में नोडल आधिकारी एमसीसी वरूण चौधरी, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिर्टनिंग आफिसर अभिनव शाह, कमलेश मेहता,संतोष कुमार पांडेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर, नोडल अधिकारी ईवीएम,सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रविंद्र सिंह नेगी कांग्रेस , मोहन नेगी बीजेपी,ज्ञानेंद्र खंतवाल सीपीआई से मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post