Latest News

26/11 हमले में शहीद हुए शहीदों को दीपदान कर उनकी आत्मशांति के लिए प्राथना की


26/11 का हमला भारत पर हमला ना हो कर पूरे विश्व पर हमला था जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया व पकड़े गए आतंकी को फांसी की सजा दी गई भारत की प्रभुता और अखंडता को कायम रखने के लिए उस समय के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

26/11 हमले में शहीद हुए शहीदों को आज हरिद्वार में मां गंगा के तट पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जतिन हांडा के नेतृत्व में दीपदान कर उनकी आत्मशांति के लिए प्राथना की वहां मौजूद कांग्रेसजनों ने कहा कि 26/11 का हमला भारत पर हमला ना हो कर पूरे विश्व पर हमला था जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया व पकड़े गए आतंकी को फांसी की सजा दी गई भारत की प्रभुता और अखंडता को कायम रखने के लिए उस समय के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए सभी कांग्रेसजनों ने भारतवासियों की सुरक्षा व स्वस्थ रहने की मां गंगा से कामना की वहीं शहीदों के नारों से गंगा तट गुंजायमान हुआ श्रद्धांजलि देने वालों में जतिन हांडा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रकित वालिया पूर्व राज्यमंत्री विमला पांडे ग्रेस कश्यप अध्यक्ष फिशरमैन कांग्रेस अनिल भास्कर अंकुर सैनी हिमांशु विनोद सैनी रियासत अली हरद्वारी लाल जगदीप असवाल विजय शर्मा दीपक कोरी मुकेश आहूजा सोनू लाला हिमांशु बहुगुणा बृजमोहन बर्थवाल मोनू अजय दास महाराज ऐश्वर्य पंत हरजीत सिंह करण राणा राजेंद्र श्रीवास्तव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे|

ADVERTISEMENT

Related Post