Latest News

चमोली से यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों का विवरण प्राप्त किया


वर्तमान में रूस एवं यूक्रेन के मध्य उत्पन्न राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है ताकि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से कार्यवाही की जा सके।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 26 फरवरी 2022, वर्तमान में रूस एवं यूक्रेन के मध्य उत्पन्न राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है ताकि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद चमोली की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद से शिक्षा एवं विभिन्न कार्यों हेतु यूक्रेन गये नागरिकों का सम्पूर्ण विवरण जैसे-उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि उपयोगी जानकारी यथाशीघ्र शासन द्वारा जारी आपतकालीन नम्बर-112, जनपद स्तर पर स्थापित आपदा कन्ट्रोल रूम नं0-1077(टोल फ्री), दूरभाष संख्या 01372-251437 व मो0नं0-9068187120, 7830839443 तथा 7055753124 के साथ ही ई-मेल ddmachamoli1077@gmail-com पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

ADVERTISEMENT

Related Post