Latest News

लड़ाकू विमानों और धमाकों की आवाज से जागकर कट रही पूरी रात, खत्म होने लगी खाद्य सामग्री


यूक्रेन में फंसे छात्र सुरक्षित तो हैं, लेकिन बेहद खौफजदा। इमारत के ऊपर उड़ रहे लड़ाकू विमानों ने चैन और नींद दोनों छीन लिए हैं। बम धमाकों की गूंज के साथ सारी रात जागकर काट रहे हैं। कई युवाओं ने वतन वापसी के लिए फार्म भर दिया है और हंगरी या रोमानिया जाने की तैयारी में हैं।

रिपोर्ट  - AT

यूक्रेन में फंसे छात्र सुरक्षित तो हैं, लेकिन बेहद खौफजदा। इमारत के ऊपर उड़ रहे लड़ाकू विमानों ने चैन और नींद दोनों छीन लिए हैं। बम धमाकों की गूंज के साथ सारी रात जागकर काट रहे हैं। कई युवाओं ने वतन वापसी के लिए फार्म भर दिया है और हंगरी या रोमानिया जाने की तैयारी में हैं। भयभीत इतने हैं कि परिजनों से बात के लिए कुछ सेकेंड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।यह दुख भरी दास्तां बिजनौर के मोहल्ला बुखारा निवासी मोहम्मद जुबेर ने फोन पर स्वजन को सुनाई। बताया कि यूक्रेन में हालात बहुत खराब हैं। हम सभी अपने दोस्तों के घर आ गए हैं। मेरे फ्लैट में दो लोगों के रुकने की जगह है,लेकिन छह साथी ठहरे हैं। सुहेल ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद वह एंबेसी चला गया था। वहां एक स्कूल के हाल में रात गुजारी। एंबेसी ने हम सबको खाना दिया। यूक्रेन में रात का कर्फ्यू है और दिन में सड़कों पर अफरा-तफरी। सुहेल ने बताया कि उन्हें हंगरी ले जाने की बात कही जा रही है। गांव रशीदपुर गढ़ी निवासी हितेष ने बताया कि एटीएम में पैसे खत्म हो गए हैं और बैंक भी बंद हैं। कुछ दिन के खर्च का पैसा बचा है।

ADVERTISEMENT

Related Post