सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक


योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा। अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो दोनों कमजोर हो जाएंगे। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि दोनों की मजबूती को बनाए रखें। देश के दुश्मनों दुश्मनों की मंशा को सफल न होने दें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा। अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो दोनों कमजोर हो जाएंगे। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि दोनों की मजबूती को बनाए रखें। देश के दुश्मनों दुश्मनों की मंशा को सफल न होने दें। जो रामभक्त है, वही सच्चा राष्ट्रभक्तः माता सीता का पता लगाने लंका गए हनुमान जी से जुड़ा एक प्रसंग भी मुख्यमंत्री ने सुनाया। कहा, जिस तरह से उन्होंने अराजकतत्वों का जवाब देने के लिए लंका तक को जला डाला था उसी तरह हमें भी उनके खिलाफ आक्रामक होना होगा। बजरंगबली को आदर्श रामभक्त और राष्ट्रभक्त बताते हुए योगी ने कहा कि सच्चा रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है।

ADVERTISEMENT

Related Post