Latest News

हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होलीका उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया |


डी आई जी डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत का स्वागत पटका व बैंगन की माला पहनाकर किया स्वागत के उपरांत डी आई जी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रेस क्लब के सदस्यों को उनके परिवारों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होलीका उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, निर्मल अखाड़े के श्रीमहंत जसविंदर शास्त्री, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया | कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया जिसके बाद उत्तराखंड सांस्कृतिक विभाग की टीम द्वारा होली की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया | होली उत्सव में भाग लेने आए सभी महानुभावों का चंदन टीका लगाकर स्वागत किया गया | इस अवसर पर डी आई जी डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत का स्वागत पटका व बैंगन की माला पहनाकर किया स्वागत के उपरांत डी आई जी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रेस क्लब के सदस्यों व उनके परिवारों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी | गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, कौशिक आर्ट की डायरेक्टर नीरा कौशिक का पटका उड़ा कर स्वागत किया | कवि सम्मेलन में मशहूर कभी करतार सिंह फौजदार, विनय, सुश्री रजनी ओनी, ने अपनी कविताओं एवं पंक्तियों सुना कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया | फिर मेरा... झुमका..गिरा रे..बरेली के बाजार में.. लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया | राधा मुरली की तान सुना दे.. मयूर नृत्य, फूलों की होली ने सभी का मन मोह लिया | कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत शुक्ला ने किया प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ, गोस्वामी महामंत्री राजकुमार कोषाध्यक्ष तनुज वालिया रजनीकांत शुक्ला ने होली शुभकामनायें दी कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र हर्ष, मुदित अग्रवाल, दीपक नौटियाल रामेश्वर गौड़, रामेश्वर दयाल शर्मा, श्रवण झा, मनोज सिरोही, त्रिलोक चंद, गोपाल रावत रतन मनी डोभाल, कौशल, सिखोला, सुदेश आर्या, प्रदीप जोशी, प्रदीप गर्ग, कुलभूषण शर्मा, जोगिंदर सिंह मावी, महावीर नेगी, सुनील दत्त पांडे, अमित शर्मा, संदीप रावत, संदीप शर्मा, वेद प्रकाश चौहान रजत चौहान सरदार रघुवीर बिट्टू पालीवाल भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा नेता सुभाष कुमार अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post