Latest News

पौड़ी चौबटाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज चौबटाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 9 शिकायतों का निस्तारण किया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 15 मार्च, 2022 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज चौबटाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 9 शिकायतों का निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही निस्तारित प्रकरण की सूचना से उनको भी सूचित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में सभी लोगों की शिकायतों को सभी विभाग गंभीरता से लें और यथाशीघ्र पारदर्शिता और जवाबदेही से उसको निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसील दिवस में ब्लॉक प्रमुख पोखड़ प्रीति देवी, उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post