Latest News

चमोली में जिला योजना के अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका तत्काल भुगतान किया जाए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 15 मार्च,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनका तत्काल भुगतान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा निर्माणदायी संस्थाओं को कार्य दिए गए हैं उनकी स्वयं मॉनिटरिंग करें। उन्होंने विभागों को प्रस्तावित योजनाओं के कार्य 20 मार्च तक पूरा करते हुए शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। वहीं अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष जिला सेक्टर में 93.40 प्रतिशत, राज्य सेक्टर में 81.50 प्रतिशत तथा केन्द्र पोषित में 94.77 प्रतिशत व्यय हो चुका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी अलकनन्दा सर्वेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी कुडियाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post