Latest News

शेयर बाजार में तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला


मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद गिरावट का दौर शुरू हो गया, जो अंत तक चला। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने 223 अंक या 0.40 फीसदी ऊपर 56,709 पर और निफ्टी ने 53 अंक या 0.31 फीसदी के तेजी लेते हुए 16,924 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 985 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,535 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 245 अंकों की तेजी के साथ 16,885 के स्तर पर बंद हुआ था।

ADVERTISEMENT

Related Post