Latest News

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण गोपेश्वर-चमोली की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता शुक्रवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण गोपेश्वर-चमोली की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें वर्तमान समय तक भवन निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति तथा अवशेष आवेदनों, अवैध निर्माण और मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत संचालित विकास कार्यो की गहनता से समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 05 अगस्त,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता शुक्रवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण गोपेश्वर-चमोली की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें वर्तमान समय तक भवन निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति तथा अवशेष आवेदनों, अवैध निर्माण और मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत संचालित विकास कार्यो की गहनता से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र अन्तर्गत प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृति किए बिना कोई भी निर्माण कार्य नही होना चाहिए। व्यापार मंडल एवं आम जनता से नियमित बैठक करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए। इस हेतु समय समय पर क्षेत्र भ्रमण कर अवैध निर्माण कार्यो को चिन्हित करें। प्राधिकरण में जो भी आवेदन प्राप्त होते है, उन्हें निर्धारित समय में निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आवास विभाग से संबधित घोषणाओं के तहत आदिबद्री, लोहाजंग, गौचर, भराडीसैंण एवं जोशीमठ में मल्टी लेवर पार्किंग निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान ऑनलाइन एप्रूबल सिस्टम के तहत प्राप्त शुल्क विवरण के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण की धनराशि से जनता के हित में नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न अवस्थापना सुधार, सौन्दर्यीकरण आदि के प्रस्ताव तैयार करें। कहा कि नगरीय क्षेत्रों में हाई मास्क लाईट लगाने, पुस्तकालय, पार्किंग निर्माण, सौन्दर्यीकरण, शवदाहगृह निर्माण आदि विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करें।

ADVERTISEMENT

Related Post