Latest News

कल 06 अगस्त को तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शनिवार (06 अगस्त) को तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 अगस्त, 2022 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शनिवार (06 अगस्त) को तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उक्त आयोजित होने वाली साईकिल रैली के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि साईकिल रैली प्रातः 9 बजे तिलवाड़ा जीएमवीएन से आयोजित होगी। साईकिल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। रैली अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में प्रातः 10 बजे समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों का चिन्हिकरण जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। साथ ही परियोजना निदेशक डीआरडीए को साईकिलों में तिरंगे की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि साईकिल रैली के समापन के बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से विकास खंड कार्यालय तक पैदल जन सहभागिता रैली का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ ही जन प्रतिनिधियों व बीडीसी में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अधिशासी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि को रैली के सफल संचालन हेतु संयोजक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में यातायात नियंत्रण हेतु पुलिस विभाग को तथा एंबुलेंस व अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post