Latest News

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी भारतीयों को अपने-अपने घरों में ध्वज फहराने हेतु किया प्रोत्साहित


श्रावण माह के अन्तिम सप्ताह में कावंड यात्रा के दौरान कांवडियों के लिये चिकित्सा सेवा, जल मन्दिर सेवा, पौधा वितरण, स्वच्छता संकल्प जैसी विभिन्न गतिविधियों और सेवा प्रकल्पों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष 75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिये कांवडियों के साथ बाघखाला, राजाजी नेशनल पार्क, परमार्थ चिकित्सा शिविर में तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

परमार्थ निकेतन द्वारा श्रावण माह के अन्तिम सप्ताह में कावंड यात्रा के दौरान कांवडियों के लिये चिकित्सा सेवा, जल मन्दिर सेवा, पौधा वितरण, स्वच्छता संकल्प जैसी विभिन्न गतिविधियों और सेवा प्रकल्पों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष 75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिये कांवडियों के साथ बाघखाला, राजाजी नेशनल पार्क, परमार्थ चिकित्सा शिविर में तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कांवडियों को तिरंगे वितरित करते हुये तिरंगे का सम्मान का संकल्प कराया गया। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और कांवडियों ने राजाजी नेशनल पार्क में तिरंगा रैली निकाली और हर घर तिरंगा अभियान के प्रति श्रद्धालुओं को जागरूक किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने प्रवासी भारतीयों और भारतीयों का आह्वान करते हुये कहा कि देश और विदेश में रहते हुये अपने हृदय में स्वदेश की भावना जागृत रहे तथा अपनी संस्कृति और संस्कारों के प्रति निष्ठा बनी रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत की हैं। स्वामी जी ने कहा कि इस अभियान से प्रत्येक बच्चे में देशभक्ति की भावना जागृत होगी तथा प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति जागरूकता भी आयेगी है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, आज भारत छोड़ो आंदोलन के 80 वर्ष पूरे हो गए हैं, इस अगस्त क्रांति के अवसर पर कांवडियों के साथ तिरंगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करना हम सभी के लिये गौरवान्वित करने का विषय हैं। भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए तथा भारत छोड़ो आंदोलन की भावना को पुनर्जीवित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी के ‘करो या मरो’ नारे के साथ एक नया नारा ‘करेंगे और करके रहेंगे’ दिया, जिसका उद्देश्य भारत को वर्ष 2022 तक ‘न्यू इंडिया’ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। आईये आज हम सभी भारत को नये भारत की ओर बढ़ाने में अपना-अपना योगदान प्रदान करें।

ADVERTISEMENT

Related Post